समाज को एकजुट होकर काम करने की जरुरत है

विजय जैन
अजमेर। ईद उल फितर के मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने मुस्लिम धर्मावलंबियों को अपने संदेश में कहा कि इस्लाम में अमीर, गरीब, छोटे-बड़े, ऊंच-नीच, जाति का कोई भेदभाव नहीं है। देश व प्रदेश में जात व धर्म की राजनीति करके समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जो लोग जात व धर्म की राजनीति करते हैं उनको मुंह तोड़ जवाब देने का काम करे। समाज को एकजुट होकर काम करने की जरुरत है।

कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष जैन ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद पेश की है इस अवसर पर उन्होंने मुस्लिम धर्मावलंबियों से टेलीफोन पर बातचीत की उन्होंने कहा कि ईद आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का त्योहार है। ईद हमें मानवता का पाठ पढ़ाती है। कमजोर की मदद करना और सच्चाई के रास्ते पर चलना ही इस पर्व का सार है। देश की उन्नति विकसित राष्ट्र की मजबूती आपसी भाईचारे से होती है। दुनिया के सारे धर्म जोड़ने की शिक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य की पहचान उसके कर्म और चरित्र से होती है। इसलिए हम सब को अपनी संस्कृति और धर्म को आगे बढ़ाते हुए समाज कल्याण का काम करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने टेलीफोन पर अंजुमन सदर सैयद मोईन हुसैन सचिव सैयद वाहिद अंगारशारगाह दरगाह दीवान के पुत्र नसीरुद्दीन चिश्ती दरगाह नाजिम शकील अहमद सहित मुस्लिम पंचायतों के प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों से फोन पर बात करते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। उन्होंने मुस्लिम समाज की इस बात पर भी उन्हें बधाई पेश की कि उन्होंने ईद जैसे बड़े त्यौहार को घर के अंदर रहकर घर में नमाज पढ़कर मनाया यह उसी प्रकार का संयम एवं तपस्या थी जो उन्होंने 1 महीने के रोजे रखकर रमजान में अदा किए हैं।

error: Content is protected !!