रियां बंडी उपखंड क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन पर रोक लगाये सरकार- विजय पाल राव

विजय पाल चौधरी
रियां बंडी उपखंड क्षेत्र में खुलेआम हो रहे अवैध बजरी खनन पर रोकथाम की मांग को लेकर स्थानीय युवा नेता व राष्ट्रीय लोकत्रांतिक पार्टि के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजय पाल चौधरी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवध खनन बंद करने कि मांग कि है।
रालोपा यूवा नेता एडवोकेट विजय पाल चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा बिना किसी डर के खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। जब इसकी शिकायत ग्रामीण अधिकारियों से करते हैं तो खनन माफिया धमकियां देते हैं। पिड़ित लोग मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या करे रहै है फिर भी सरकार अवैध खनन पर ध्यान नही दे रही है खुद पुलिस -प्रशासन बचा रहा बजरी खनन माफियाओं को, जुर्माना वसुल छोड़ देते है जबकि नियमो मे तिन साल कि सजा का भी प्रावधान है साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए कि पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना हो रही है।रिया बड़ी उपखंड मे अवैध खनन से क्षेत्र मे काफी पर्यावरण प्रदुषण भी हो राहा है रालोपा युवा नेता एडवोकेट विजय पाल राव ने अवैध खनन पर सरकार से तत्काल कारवाई करने कि मांग कि है राव ने काहा कि यदी समय पर प्रशासन द्वारा कारवाई नही कि गयी तो रालोपा सड़को पर उतरगी।

vijaypalshingh73
[email protected]

error: Content is protected !!