50 अस्थि कलश पहुंचेंगे हरिद्वार, 3 स्पेशल बसें रवाना

अजमेर, 30 मई। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के कारण दिवंगत व्यक्तियों के विसर्जन से वंचित मोक्ष कलशों को हरिद्वार के लिए विशेष निःशुल्क रोडवेज बसों द्वारा शनिवार को भेजा गया।
जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवागमन के साधनों पर प्रतिबंध था। इस कारण जिले में कई दिवंगत व्यक्तियों के अस्थि कलश विसर्जन से वंचित रह गए थे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा जारी निर्देशों के तहत शनिवार को 3 रोडवेज की बसों के द्वारा 50 मोक्ष कलश 98 परिजनों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना किए गए। ये बसे रविवार प्रातः हरिद्वार पहुंचेगी। वहां धार्मिक रीति-रिवाज के साथ परिजनों द्वारा अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। तत्पश्चात ये बसें रविवार सायं हरिद्वार से रवाना होकर सोमवार प्रातः पहुंचेगी।
बसों की रवानगी से पूर्व समस्त परिजनों की स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग से बैठाया गया। बसों का भी सैनेटाइजेशन किया गया। यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!