टोल नाको पर सख्ती से कोरोना नियमों की पालना हो

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ व मानव अधिकार के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री (गृहमंत्री) को मेल व सोशल मीडिया के द्वारा सूचित करते हुए कहा कि अजमेर से जयपुर और जयपुर से अजमेर आते समय जितने भी टोल नाके हैं उनके कर्मचारी covid 19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। शैलेश गुप्ता ने कहा कि कल जब मैं किसी कार्य से जयपुर गया तो इन टोल नाकों पर इनके कर्मचारी द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया गया। साथ ही उनसे जब मैंने कहा कि इन नोटों को सनेटराइज करके दें तो बोले सेंटर पर ही नहीं।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हजारों वाहन इस मार्ग से निकलते हैं जिसमें लाखों लोग प्रतिदिन निकलते हैं ऐसे में। अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव इन के संपर्क में आया या ये आए तो कितने लोगों को कोरोना पॉजिटिव होगा।
शैलेश गुप्ता ने इन टोल नाकों पर जो कर्मचारी हैं व प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निवेदन अधिकारियों से किया है।

error: Content is protected !!