श्रमिकों के पंजीयन व योजनाओं के आवेदनों में हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए निर्देशित कर दिया

लक्ष्मण बडेरा
श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रम आयुक्त प्रतीक झझड़िया ने श्रमिकों के पंजीयन व योजनाओं के आवेदनों में हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए निर्देशित कर दिया है कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने राजस्थान श्रम विभाग के श्रम आयुक्त प्रतीक झझड़िया को व्हाट्सएप पर मांगपत्र भेजकर श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक जानबूझकर अनपढ़ व अशिक्षित मजदूरों को योजनाओं व अन्य लाभ से वंचित करने के लिए मजदूरों को अंग्रेजी भाषा में स्पष्टीकरण मांगते हैं जबकि अशिक्षित अनपढ़ मजदूर लेबर इंस्पेक्टर द्वारा लिखी गई हिंदी भाषा का अर्थ समझ नहीं पाते हैं तो अंग्रेजी कैसे समझेंगे और इसका नाजायज फायदा उठाते हुए लेबर इंस्पेक्टर मजदूरों की योजनाओं और पंजीयन के आवेदनों को खारिज कर देते हैं इससे मजदूरों को योजनाओं के लाभ से लगातार वंचित होना पड़ रहा है

मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा नेबताया कि श्रम विभाग के काफी लेबर इंस्पेक्टरो से बात कर मजदूरों को हिंदी भाषा में आवश्यक दस्तावेज व जानकारी मांगने का निवेदन किया लेकिन श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर अपनी हठधर्मिता पर कायम रहते हुए बाज नहीं आ रहे थे इससे सबक लेते हुए मजदूर नेता ने श्रम आयुक्त प्रतीक झझड़िया को व्हाट्सएप पर ज्ञापन भेजकर हिंदी भाषा के प्रयोग का अनुरोध किया था जिस पर श्रम आयुक्त प्रतीक झझड़िया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एलडीएमएस पोर्टल पर शीघ्र आवश्यक संशोधन करवाने के लिए स्टाफ को निर्देशित कर दिया इस तत्काल कार्रवाई को लेकर मजदूर नेता ने श्रम आयुक्त का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

error: Content is protected !!