क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर वसूला जुर्माना

भविष्य में नियमों को मानने के लिए किया पाबंद
अजमेर, 2 जून। कोरोना महामारी के कारण क्वारेंटाइन किए गए तीन व्यक्तियों को क्वारेंटाइन का उल्लंघन करना भारी पड़ा। इस प्रकार के तीन व्यक्तियों पर जुर्माना लगा कर नियमों का पालन करने के लिए पाबंद किया गया।
उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्तिका शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई व्यक्तियों को संस्थागत एवं होम क्वारेंटाइन किया गया है। दौराई के श्री उमेश पुत्र काशीप्रसाद, श्री सन्जू पुत्र शीतलकरण तथा मनीष पुत्र नन्दू को 14 दिन के लिए अनिवार्य होम क्वारेंटाइन किया गया था। इनके द्वारा इसका उल्लंघन करना पाया गया। यह कृत्य राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। इस पर सराधना के नायब तहसीलदार श्री सुरेन्द्र विश्नोई द्वारा अध्यादेश की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रत्येक के विरूद्ध एक-एक हजार रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही भविष्य में नियमो का उल्लंघन न करने के लिए भी पाबन्द किया गया।

error: Content is protected !!