विश्व पर्यावरण दिवस पर कलाकार सीमान्त को मिला पर्यावरण प्रहरी सम्मान

राजस्थान राज्य के ह्रदय नगरी से प्रसिद्ध सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी अजमेर के चर्चित युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना पुत्र श्री हेमराज ज्योतियाना को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण पहरी सम्मान से नवाजा गया !बीते दिनों एक पेड़ लगाकर राषटीय स्तर पर ई पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सीमान्त ज्योतियाना ने भी आवेदन किया ओर प्रतियोगीता मे प्रतिभाग किया व प्रतियोगिता मे पर्यावरण प्रहरी सम्मान के लिये भी चुने गये सीमान्त ज्योतियाना ने प्रतियोगिता के लिये एक सुंदर पेंटिंग का भी सर्जन किया था जिस मे उन्होंने पेड मे देव परिवार का चित्रण किया पेड़ मे एक तरह देव ,दूसरी तरफ देवी तथा पेड के तने मे प्रथम पूज्य गणेश को दर्शया व पेड की टहनियों में देवी देवताओं के शस्त्र त्रिशुल, शंख, चक्र तलवार आदि का चित्रण किया ज्योतियाना ने इस पेंटिंग के माध्यम से लोगो को ये संदेश दिया कि पेड़ देवी देवताओं के तुल्य है इनकी रक्षा करना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है ज्योतियाना ने इस पेंटिंग का शीर्षक पेड़ मे परमात्मा का वास रखा इसी के साथ उन्होंने अपने घर के बगीचे मे पेड़ों में नीम,पीपल,कड़ी पत्ता,बेल व फूलों मे लाल कनेर, गेंदे, सदाबाहार ,मोगरा ओषदियो के पौधे मे तुलसी, नीम गिलोई ,गवार पाटा, पोदीना सब्जियों मे बैगन, टमाटर इत्यादि पेड़ पौधे लगा रखे हैं व स्वंम तथा उनके परिवार के सभी लोग समय समय पर सभी पेड़ पौधों की देख भाल करते रहते है उक्त कार्यक्रम का आयोजन भाभा विज्ञान क्लब गोंडा (विपनेट)भारत सरकार, तुलसी नींबू आँवला संवर्द्धन संस्थान कानपुर, स्वदेश संस्थान इंडिया, ग्रिट गोंडा भारत व शक्ति फॉउंडेशन गोंडा इंडिया के सयुक्त तत्वाधान मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया भारत विज्ञान क्लब के द्वारा पर्यावरण पहरी सम्मान मिलने के बाद ज्योतियाना के घर मे खुशी का मोहल है उनके इलाके के कई वरिष्ठ लोगो कलाकारो पत्रकारो के द्वारा उनके कार्य की प्रंशसा की जा रही है इसी क्रम मे व्याख्याता डॉ ऋतु शिल्पी,युवा कलाकार शनि राजन पासवान ,वरिष्ठ पत्रकार श्री सगमानंद जी, युवा बिजनेसमैन घनश्याम वर्मा इत्यादि ने सीमान्त को बधाईया थी व आगे उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु अपनी शुभकामनाये दी

error: Content is protected !!