भारत विकास परिषद अजमेरू द्वारा ई पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

आज दिनाक 7 जून 2020 को भारत विकास परिषद अजमेरू द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित ई पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया ।
शाखा अध्यक्ष हरीश पालीवाल ने बताया की प्रतियोगिता में दो ग्रुप रखे गए पहला 6 वर्ष से लेकर 11 वर्ष दूसरा 12 वर्ष से लेकर 18 वर्ष दोनों वर्गों में विद्यार्थियों को पर्यावरण पर एक पेंटिंग बनाकर भेजनी थी । भारत विकास परिषद अजमेरू द्वारा दिनांक 3 जून से 5 जून तक का समय विद्यार्थियों को दिया गया था ।
शाखा सचिव हनुमान गर्ग ने बताया की इसमें 5 जून को शाम तक 150 से अधिक विद्यार्थियों की प्रविष्टियां हमें प्राप्त हुई । जिसका परिणाम आज घोषित किया जा रहा है ।
प्रतियोगिता के संयोजक अनुपम गोयल, अशोक टांक, माधुरी कंदोई रहे ।
प्रतियोगिता संयोजक अशोक टांक ने बताया की दोनों ही ग्रुप के मे प्रथम पुरस्कार 500 रू, द्वितीय पुरस्कार 300 रू , तृतीय पुरस्कार 200 रू एवं पांच सांत्वना पुरस्कार 100 रू रखे गए हैं । प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को प्रमाणपत्र दिये जायेगे ।
प्रतियोगिता संयोजक अनुपम गोयल के बताया की 6 से 11 वर्ष आयु वर्ग मे प्रथम पलक शर्मा, द्वितीय नक्षत्र टांक, तृतीय दृष्टि गर्ग , सांत्वना पुरस्कार नलिन गोयल, नक्षत्र सोनी, धैर्य गोयल, मनन मित्तल, नमन मंगल रहे । 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग प्रथम शिक्षा सोनी, द्वितीय सौम्य महेश्वरी, तृतीय तन्वी माथुर, सांत्वना पुरस्कार भुमिका अग्रवाल, प्राची मंगल, अशमी खण्डेलवाल, दिवांग टांक, यश मालु रहे ।
शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया की छात्रों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लिया गया उनकी ऊर्जा का प्रदर्शन उनके द्वारा पोस्ट की गई प्रविष्टियों मे नजर आ रहा है, एक से एक सुंदर और अद्भुत चित्रकारी देखने को मिली । प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक करना रहा ।

अशोक टांक, अनुपम गोयल
कार्यक्रम संयोजक
9636013408
9214429399

error: Content is protected !!