अनिता भदेल के खिलाफ ‘‘निंदा प्रस्ताव’’ पारित किया गया

आज दिनांक 07 जून रविवार को अजमेर शहर के माली समाज की सोशल डिस्टेंसिंग
की पालन करते हुए विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन
गढ़वाल पैलेस पर किया गया।
यह जानकारी देते हुए सम्पूर्ण माली समाज के प्रमुख संस्था अध्यक्षों द्वारा बताया कि आयोजित बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के विरूद्ध अजमेर दक्षिण की विधायिका अनिता भदेल द्वार निम्न स्तरीय टिप्पणी का एक जुट में विरोध किया गया व अनिता भदेल के खिलाफ ‘‘निंदा प्रस्ताव’’ पारित किया गया। यह निंदा प्रस्ताव पूनमचन्द मारोठिया महात्मा
ज्योतिबा फुले जागृति मंच, एडवोकेटे धमेन्द्र टांक माली सैनी संस्थान अजमेर, सुनीता चैहान सावित्री बाई फुले जागृति मंच, हनुमान प्रसाद
कच्छावा मालियान विद्या समिति, घीसू गढवाल मालियान विवाह समिति, चेतन सैनी सुन्दर विलास धर्मशाला, बालमुकुन्द टांक पंचायत समिति धाननाड़ी, महेश चैहान तेजाजी की देवली व कंवरीलाल सौलंकी माली कल्याण संस्थान, शारदा
मालाकार माॅं सावित्री बाई फुले महिला सैनी संस्थान, भानूलाल बागवान रामनगर मालियान पंचायत अजमेर आदि माली समाज के निम्नलिखित पदाधिकारियों
द्वारा पारित किया गया।
बैठक में मांग की गई कि दक्षिण विधायिका अनिता भदेल के उक्त वक्तव्य से समाज में भारी रोष व्याप्त है व सभी ने मांग की है कि अनिता भदेल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा समाज के सभी कार्यक्रमों में उनका
बहिष्कार किया जायेगा और आने वाले चुनावों में माली समाज एकजुटता का परिचय देते हुए ताकत दिखायेगे।
बैठक में प्रेमराज सोंलकी, हनुमान प्रसाद कच्छावा, त्रिलोक इंदौरा, पूनमचन्द मारोठिया, सुभाष गहलोत, चेतन सैनी, सुनीता चैहान, घीसू गढ़वाल, ललित चैहान, शारदा मालाकार, गणेश चैहान, गोपाल चैहान, विजय सिंह गहलोत,
आशा तुन्दवाल, सौनल मौर्य, नवीन कच्छावा, हेमराज सिसोदिया, बालमुकन्द टांक, राकेश चैहान, रमेश गढवाल, दिलीप गढ़वाल, हनीश मारोठिया, निक्की तुन्दवाल,, रमेश कच्छावा, मानसी सैनी, राजेन्द्र मौर्य, भानूप्रताप
कच्छावा, श्याम सुन्दर पंवार, पृथ्वीराज सांखला, गोविन्द टांक, गोविन्द जादम, नेमी बबेरवाल, धमेन्द्र सिंह चैहान, भोम उबाना व कवर लाल सोंलकी सहित काफी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।

(वीरेन्द्र चैहान)
संस्था पदाधिकारी
मो. 9414258287

error: Content is protected !!