जयपुर के दिनेश वरंदाणी प्रथम जोधपुर के पुनीत द्वितीय अजमेर की मान्या बालाणी तृतीय 11 को सांत्वना विजेता लाॅटरी द्वारा घोषित किया गया
अजमेर 13 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा 1308वां बलिदान वर्ष महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित कइ्र कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें भारतीय सिन्धु सभा द्वारा आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020 में देश विदेश व देश के करीबन 210 शहरों से महाराजा दाहरसेन की इस प्रतियोगिता में 1072 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 421 प्रतिभागियों ने 32 में से 32 प्र्रश्नों के सही उतर दिये आज स्वामी काॅम्पलेक्स पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति व भारतीय सिन्धु सभा के चयनित पदाधिकारियों के साथ कुमारी कनिका द्वारा स्वामी काॅम्पलेक्स पर लाॅटरी निकालकर नाम घोषित किये गये।
जानकारी देते हुये भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि लाॅटरी में प्रथम विजेता जयपुर के दिनेश वरंदाणी को रूपये 2100 द्वितीय विजेता जोधपुर के पुनीत को रूपये 1100 तृतीय विजेता अजमेर की मान्या बालाणी को रूपये 500 के साथ 11 सांत्वना विजेताओं में आदिपुर गुजरात की कविता, आगरा उतरप्रदेश की प्रीति नागपाल, अहमदाबाद गुजरात की मुक्ति बागाणी, बालोतरा का पृथ्वीराज छबलाणी, ब्यावर की महक फतनाणी, भीलवाडा के पुरूषेतमदास चंदवाणी, उदयपुर की कंचन कपूर, हनुमानगढ की रासधा रानी, खैरथल का विजकुमार कोटा के ज्ञानचंद राजपाल, पाली की जया चंदवाणी को रूपये 250/- के रूप में आॅनलाइन बैंक में जमा कराये जायेगें।
विजेताओं को प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी प्रदेश महामंत्री दिपेश सामनाणी, प्रदेश संगठन महामंत्री डाॅ. कैलाश शिवलाणी लेखराज माधू, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कवंल प्रकाश, कमलेश शर्मा, मोहन तुलस्यिाणी, महेश टेकचंदाणी,(अजमेर) नवल किशोर गुरनाणी,(जयपुर) घनश्याम हरवाणी,(श्रीगंगानगर) सुरेश कटारिया,(उदयपुर) गुलाबराय मीरंचदाणी,(भीलवाडा) गिरधारीलाल ज्ञानाणी, (खैरथल अलवर) मूलचंद तलरेजा,(कोटा) टीकम पारवाणी, श्याम आहूजा,(बीकानेर) राधाकिशन शिवनाणी(पाली) घनश्याम मेघवाणी(हनुमानगढ)द्वारा बधाई प्रेषित की गई।
समन्वयक,
मो 9413135031