केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ पेट्रोल डीज़ल बढ़ोतरी पर प्रदर्शन धरना

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में अप्रत्याशित रूप से की गई बढ़ोतरी के विरोध में स्थानीय गांधी भवन स्थित गांधी जी की प्रतिमा के नीचे। कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया वह धरने का आयोजन किया। कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 दिन मेंसाढ़े 7 रुपये पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी कर दिया जबकि अंतरराष्ट्रीय। मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बहुत ही कम होती जा रही है और हमारे देश में इसके विपरीत मूल्य आए दिन भर रहे हैं। मूल्य बढ़ने से हर चीज की मार मध्यमवर्ग पर महंगाई से उसके जीवन की दिनचर्या ही बदल जाएगी। सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से। मूल्य वृद्धि को वापस लेने की पुरजोर मांग की है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस के महासचिव ललित भटनागर, अशोक बिंदल, पूर्व पार्षद, दिलीप राठौर, शमसुद्दीन, सुरेश राठौड़, अशोक सुकरिया, राज मावर राजेंद्र पवार ,राजेश पंवार एडवोकेट रोशन मित्तल, अनु दसाणा, सुधीर, जोसेफ पीयूष सुराणा,राजीव कच्छावा सूरज गुर्जर, सुधीर जोसफ आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे

error: Content is protected !!