सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के 1308वे बलिदान दिवस के मौके पर आज दिनांक 16 जून 2020 को सिंधी युवा संघ, अजमेर द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम किया गया। संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली ‘दाहिर युवा शौर्य यात्रा’ वाहन रैली को इस वर्ष महामारी के चलते स्थगित करते हुए बलिदान दिवस बड़ी ही सादगी के साथ मनाया, जिसमे सरकारी निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी के सभी नियमों का पालन किया गया।
सुबह 07.30 बजे संघ के चुनिंदा सदस्य अपने अपने वाहनों पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित स्मारक पर पहुँचे जहाँ पर सिंधुपति महाराजा दाहरसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सभी सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि देकर नमन किया गया। जिसके पश्चात् उपस्थित सभी युवाओं ने महाराजा दाहरसेन के जीवन वृत्तांत एवं उनका अखंड भारत के लिए योगदान विषय पर चर्चा की और सभी ने अपने देश और मातृभूमि की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतो की प्रस्तुतियां दी गयी, तथा अंत में राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम को पूर्णता दी गयी।
कार्यक्रम में शामिल चुनिंदा सदस्यों में श्याम लालवानी, नितेश खेमचंदानी, मनोज झामनानी, अक्षय खत्री, सोनू लालवानी, हरीश शहानी, करन सोनी, नितेश खेमचंदानी, सनी केवलरामानी, नरेश सोनी, नोनू खत्री, राहुल राजवानी आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम की इसी शृंखला में सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) द्वारा आज रात को 10.00 बजे आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव ऑनलाइन गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
हितेश मंगलानी
मीडिया प्रभारी
सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA)
9057211851