राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल मे लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि की कड़े शब्दों में निंदा की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि पिछले दस दिनों से रोज भावों में वृद्धि की जा रही है, जबकि कच्चे तेल के भाव निम्न स्तर पर है, ऐसे में वृद्धि करना जनता का खून चूसने के समान है, जबकि कोरोना महामारी के चलते आम-जन अपने काम और रोजगार से महरूम है और उसे दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है। गंगवाल ने कहा कि महंगाई पूर्व में ही चरम सीमा पर है और इस वृद्धि से दैनिक उपयोग मे आने वाली वस्तुओं के भाव भी आसमान को छू जाएंगे और होने वाली महंगाई से आमजन की कमर टूट जाएगी।
केंद्र सरकार से मांग है कि पेट्रोल और डीजल में दस रुपए प्रति लीटर की कमी कर आम जनता को मामूली राहत देने का सरकार का नैतिक दायित्व है।
मांग करने वालो में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, प्रेमसिंह गौड़, शैलेश गुप्ता, राजकुमार गर्ग, देवर्श गंगवाल, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर, मोहम्मद हनीफ अंसारी, सुदेश पाटनी, संजय बाकलीवाल आदि शामिल हैं।