तीर्थाणी सिन्धु सभा की केन्द्रीय कोर कमेटी के सदस्य मनोनीत

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ईकाईयों द्वारा योग के साथ स्वदेशी का संकल्प लिया

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी
21 जून-भारतीय सिन्धु सभा केन्द्रीय कोर कमेटी में राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को सात सदसीय कोर कमेटी में राजस्थान से प्रतिनिधि मनोनीत होने पर प्रदेश की ओर से बधाईयां देते हुये अभिनन्दन किया है।
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया सभा के केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ अलग अलग प्रदेशो के अध्यक्ष महामंत्री के साथ सभा के मार्गदर्शक मा. इन्द्रेश कुमार जी के साथ वेबीनार कर संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई। मा. इन्द्रेश कुमार ने लधाराम नागवाणी(मुम्बई) को राष्ट्रीय अध्यक्ष, भगतराम छाबड़िया(कार्यकारी अध्यक्ष) कोल्हापुर की जिम्मेदारी दी गई। संगठन विस्तार व गतिविधियों को बढाने के लिये सात सदस्यीय कोर टीम की भी घोषणा की गई जिसमें दोनो पदाधिकारियों के साथ डॉ.मायाबेण कोड़नाणी (राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष)अहमदाबाद,भगवानदास सबनाणी (राष्ट्रीय महामंत्री)भोपाल,श्री वासदेव वासवाणी (राष्ट्रीय महामंत्री संगठन)कानपुर, महेंद्र कुमार तीर्थाणी(राष्ट्रीय मंत्री)अजमेर व तुलसीभाई टेकवाणी(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष)अहमदाबाद को जिम्मेदारी दी गई।
योग के साथ स्वदेशी अपनाने का संकल्प – मा. इन्द्रेश कुमार
वेबीनार में मार्गदर्शक मा.इन्द्रेश कुमार ने कहा कि छठे अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि हम योग के साथ स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें। उन्होने कहा कि हम चीनी माल खरीदेंगें नहीं, चीनी माल बेचेगें नहीं व चीनी माल का घर पर उपयोग नहीं करेंगें। उन्होनें कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगें व 1इंच जमीन नहीं जाने देगें व आंतकवाद को भी सहन नहीं करेगें।
तीर्थाणी को बधाई के साथ अभिनंदन
प्रदेश महामंत्री दीपेश सामनाणी व प्रदेश संगठन महामंत्री डाॅ. कैलाश शिवलाणी ने बताया कि महेन्द्र कुमार तीर्थाणी नगर ईकाई के कार्यकर्ता के रूप में सभा की जिम्मेदारी लेकर जिला, प्रदेश व केन्द्रीय कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय हैं। संतो महात्माओं की आर्शीवाद से पूज्य सिन्धी पंचायत के साथ सामाजिक संगठनों में युवाओं को सभा की गतिविधियों से जोड रहे हैं। इस अवसर पर मार्गदर्शक कैलाशचन्द जी, पूर्व कुलपति मनोहरलाल कलरा, संरक्षक सुरेश कटारिया, लेखराज माधू, वंदना वजीराणी,नवलकिशोर गुरनाणी, डाॅ. प्रदीप गेहाणी, गंगाराम ईसराणी,महेश टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, राधाकिशन शिवनाणी, गिरधारीलाल ज्ञानाणी,घनश्याम हरवाणी, गुलाबराय मीरचंदाणी, मोहिनी साधवाणी, श्याम आहूजा, वासदेव बसराणी, राजा संगताणी चन्द्रप्रकाश खूबचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी सहित प्रदेश कार्यकारिणी ने बधाई देते हुये अभिनन्दन किया है।

(दीपेश सामनाणी)
प्रदेश महामंत्री,
मो.9460725909

error: Content is protected !!