मनुष्य को वो कार्य अवश्य करना चाहिए जिससे आत्म संतुष्टि मिले -उमरावमल बोहरा

व्यक्ति को परोपकार के वो कार्य अवश्य करना चाहिए जिससे उसे आत्म संतुष्टि का आभास होवे
यह कहना रहा समाजसेवी उमरावमल बोहरा के करकमलों द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में मरीज व उनके साथ आये परिवार के सदस्यो को भोजन की सेवा देते हुवे ।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि होस्पिटल परिसर में जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संश्थापक अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से सुबह एवम शाम को शुद्ध एवम सात्विक भोजन सुविधा का रोगी व उनकी सार संभाल कर रहे परिवार के सदस्यो को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है
संयोजक लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर यहां सोशियल डिस्टनेंसिंग को ध्यान में रखकर क्रमबद्ध तरीके से भोजन का वितरण किया जा रहा है
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे आज की भोजन सेवा में सहयोगी समाजसेवी उमरावमल जी बोहरा व अहमदाबाद निवासी ललित लोढा के प्रति आभार प्रकट किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!