प्रमोद भायाअजमेर दिनांक 02 /06 /2020 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज राज्य के खान एवं गोपालन व जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद भाया के अजमेर आगमन के दौरान स्थानीय कलेक्ट्रट परिसर में उनका मोतियों की माला पहना कर स्वागत किया। गंगवाल व अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री को पत्र भेज कर बिजली के बिलों में हो रही व्याप्त अनियमिताओ व लॉक-डाउन के दौरान का भी पूरा बिल उपभोक्ताओं को जो भेजा जा रहा है जिसकी जाँच करा कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाने की मांग की है और लॉक-डाउन के दौरान वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बिलों को विभाग द्वारा पिछले महीनों के औसत के आधार पर वितरित किये हैं जो कतई न्यायसंगत नहीं हैं। माध्यम वर्गीय व्यवसायिओं को इसका भार उठाना काफी मुश्किल हो रहा है अत: लॉक-डाउन के दौरान दिए गए बिलों को माफ़ करने की मांग की है चूँकि जब बिजली का उपभोग ही नहीं हुआ तो बिल कैसा। स्वागत करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, डी.सी.सी. महासचिव वैभव जैन, राजकुमार गर्ग, प्रेमसिंह गौड़, शरद कपूर आदि उपस्थित थे। सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी (सीए प्रकोष्ठ)
मो.9829535678