आज दिनांक 22/6/2020 को इंदिरा गांधी स्मारक पर यूथ कांग्रेस ने वहाँ खड़े किए वहनो को हटवाया। साथ वाहन मालिकों को गुलाब का फूल देकर वाहन हटाने का निवेदन किया।
और इंद्रा गाँधी इस्मरक की सफ़ाई की।
ज़िला प्रशासन से यूथ कांग्रेस ने माँग की।
इस्मरक के पीछे जब प्रशासन ने पार्किंग दी है तो इस्मरक के आगे पार्किंग लगाकर इस्मरक की शोभा खराब करना कोई ओचित्ये नहीं है।
और साथ ही रास्ता भी जाम होता है। जो की फ़्लाई ओवर बन्ने कि वजह से वेसे ही सड़के और रास्ते अस्थ वयस्थ हो रखे है ।
माँग करने वालों में यासीर चिश्ती , डॉ सुनील कुमार लारा, ग़ुलाम राजा,यतीश सत्रावला, रूपसिंह नायक, शाकिर शाहआदि लोग मोजूद थे।
