स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एबीवीपी ने किया दीप प्रज्वलन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अजमेर महानगर द्वारा 72 वा स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर तोबदड़ा में स्थित विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सजावट कर दीप प्रज्वलन कर 72 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी व एबीवीपी के 71 वर्ष पूर्ण हो चुके इस में एबीवीपी ने कई बड़े आंदोलन किए हैं वह एबीवीपी हमेशा छात्र हितों के लिए लडती आई है और लड़ती रहेगी
महानगर मंत्री आसुराम डूकिया जंजीला ने बताया की समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करती है और कार्य करती रहेगी एबीपी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानती है वह विवेकानंद जी के विचारों पर चलती है यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण है।

स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है। बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं।इस दौरान इस दौरान अध्यक्ष विकास गोरा,रविंद्र सांखला,उदय सिंह शेखावत, शेखावत,बाबूलाल गुर्जर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रचित कच्छावा,दिनेश चौधरी विश्वराज सिंह गजेंद्र सिंह टाक सुरेश गोदारा पीयूष पारीक सूरजभान कमलेश प्रजापत दिनेश सैनी, दिनेश, प्रदीप मिश्रा वैभव चौधरी राठौड़,प्रदीप आदि मौजूद रहे ।परिषद अब साप्ताहिक कार्यक्रम करेगी

error: Content is protected !!