चार साल-बेमिसाल : बीना काक सहित जनप्रतिनिधि भाग लेंगे

अजमेर। वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना केन्द्र में विशाल समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्य की पर्यटन एवं वन मंत्री तथा अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक, मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा सहित जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक हैं तथा अध्यक्षता सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर करेंगी ।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने अतिरिक्त कलक्टर श्री मौहम्मद हनीफ, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया ।
प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक 13 दिसंबर को प्रात: 11 बजे सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित चार साल-बेमिसाल विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी, जिसमें गत चार वर्षों में अजमेर जिले और संपूर्ण राजस्थान में हुए विकास कार्यों एवं विभिन्न गतिविधियों को रंगीन व आकर्षक चित्रों व फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है । 20 अन्य विभागों द्वारा भी अपनी विकास गतिविधियों को यहां दर्शाया गया है ।
उन्होंने बताया कि सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच पर आयोजित मुख्य समारोह में जिले की पंचायतीराज संस्थाओं व स्वायत्तशासी संस्थाओं के वार्ड पंच, सरपंच, जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे । लगभग दो घंटे के इस समारोह में गत चार वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा और प्रस्तुति होगी। प्रभारी मंत्री, मुख्य सचेतक,सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि समारोह में 11 स्कूली छात्र-छात्राओं को लेपटॉप वितरित करेंगे, जिन्होंने जिलों की मेरिट में स्थान प्राप्त किया है । 11 छात्राओं को घर से स्कूल जाने के लिए साईकिल भी वितरित की जायेंगी । महाविद्यालय के 11 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का वितरण भी किया जायेगा । अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री मुख्य समारोह के पश्चात् सूचना केन्द्र के ही गोष्ठी कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करेंगी ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम के अनुसार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा रोड नसीराबाद की छात्रा दीपिका कराडिय़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय झड़वासा की भगवती देवी, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा भजनगंज अजमेर की छात्रा ईशिका को कक्षा 8 में क्रमश: 97.92, 96.25, 95.17 तथा 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की छात्रा प्रियंका चौहान, राजकीय माध्यमिक विद्यालय तिलोनिया के छात्र अंकित जोरम द्वारा कक्षा 10 में क्रमश: 90.33 व 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने, प्रवेशिका परीक्षा में 67.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल मेहरूकंला के छात्र रामनिवास माली, 12वीं विज्ञान परीक्षा में 90.20, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की छात्रा हर्षिता चूंडावत व 12वीं कला परीक्षा में 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मीनू कंवर,12वीं वाणिज्य परीक्षा में 86.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र बृजेश नाहर तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल के छात्र अर्जुन देव को लेपटॉप दिया जायेगा ।
समारोह में साईकिल प्राप्त करने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरवर की 11 छात्रायें आचूकी रावत, आरती शर्मा, तारा रावत, बसंती रावत, रजनी रावत, पूजा भाट, सरोज रावत, लक्ष्मी गुर्जर, सज्जन, लक्ष्मी रावत व सोनू कुमारी होंगी ।

error: Content is protected !!