विवेकानंद मॉडल स्कूलों में कला और वाणिज्य संकाय खोलने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अजमेर सहित प्रदेश की 194 विवेकानंद मॉडल स्कूलों में कला और वाणिज्य संकाय खोलने की मांग की है। कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के अंदर 194 विवेकानंद मॉडल स्कूल खोले गए थे जो सीबीएसई से संबंधित है। गत दिवस सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट आया। जिसमें बच्चे आर्ट्स , कॉमर्स सब्जेक्ट लेना चाहते थे, परंतु उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि इस विद्यालय में। केवल कॉमर्स विषय में ही प्रवेश दिया जाता है जिनके थोड़े कम अंक आए। वह प्रवेश के लिए अब दर-दर भटक रहे हैं। शैलेश गुप्ता ने कहा कि इस विद्यालय में आम परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। जो महंगी फीस वहन नहीं कर पाते परंतु आर्ट्स और वाणिज्य विषय ना होने के कारण उन्हें वापस प्राइवेट स्कूलों में जहां पर सीबीएसई बोर्ड होगा, प्रवेश लेना पड़ेगा जो बहुत ही महंगा होगा या फिर शिक्षा बोर्ड राजस्थान में प्रवेश लेना होगा। ऐसे में मेरी सरकार से मांग है कि इन विद्यालयों में कला एवं वाणिज्य वर्ग इसी सत्र से खोला जाए।

error: Content is protected !!