ग्रामीण बच्चों को उपहार देकर राजकीय विद्यालय में शिक्षा हेतु प्रेरित किया जा रहा है

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा स्काउट गाइड कैप्टन शिक्षिका श्रीमंती रोशनदीप श्रीमाली के संयोजन में पुष्कर के पास के गांव डुगरिया खुर्द व आसपास की ढाणियों के बच्चों को राजकीय विद्यालय में शिक्षा दिलाने हेतु स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने हेतु ड्रेस देकर विद्यालय के प्रति आकर्षण पैदा कर प्रेरित किया गया। इस प्रकार कोरोना के कारण बन्द पड़े स्कूल के खुलने के बाद बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन बढ़ेगा। वे अध्ययन कर एक अच्छे नागरिक बन सकेंगे।
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से सौ बच्चो के लिए गणवेश क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल व कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी के सानिध्य में यह ड्रेस सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमंती रोशन दीप श्रीमाली को सोंपी जो ग्रामवासियों के घर घर जाकर शिक्षा का प्रचार प्रसार करके उन्हें राजकीय विद्यालय में प्रवेश लेकर शिक्षा ग्रहण हेतु आकर्षित कर रही हैं।
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!