वृक्षारोपण का लिया संकल्प

अजमेर, दिनांक 15 अगस्त 2020 को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास, अजमेर द्वारा 74 वॉं स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहलता गहलोत, सेवानिर्वत व्याख्यता (षिक्षा विभाग, अजमेर) व कार्यक्रम अध्यक्ष, श्रीमती संजू गुर्जर (सरपंच ग्राम पंचायत,चाचियावास) और श्री जसराज गुर्जर, श्री हिमांषु गहलोत (सहायक लेखा अधिकारी, डी.आर.एम. ऑफिस, अजमेर), विषिष्ट अतिथि श्रीमती रीना गहलोत (पंजाब नेषनल बैंक), श्रीमती सुधा तुन्दवाल, सुश्री भूमिजा, श्रीमती क्षमा. आर. कौषिक एवं श्री राकेष कुमार कौषिक द्वारा झण्डारोहण कर किया गया।

कार्यक्रम में देष भक्ति गानों पर ‘‘लिटिल स्माईल गु्रप, अजमेर’’ द्वारा नेहा षिवांगी द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। श्रीमती संजू गुर्जर ने सभी से अनुरोध किया और प्रण लिया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये तथा सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम सराहनीय है।

मुख्य अतिथि श्रीमति गहलोत ने उद्बोधन के दौरान बताया कि संस्था मानव सेवा का पुण्य कार्य कर रही है तथा कोविड-19 में राषन उपलब्ध कराने वाला उतम प्रयास रहा है। कार्यक्रम के अन्त मे श्रीमति क्षमा. आर. कौषिक द्वारा आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।

error: Content is protected !!