अशोक विहार विकास समिति द्वारा अशोक विहार, गौरव पथ, वैशाली नगर में 74 वा स्वाधीनता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया! कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री अशोक कुमार गोयल, अध्यक्ष, भारत विकास परिषद, अजमेर द्वारा ध्वजारोहन एवं उदबोधन दिया गया ! समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश गोयल द्वारा राष्ट्रीय् पर्व पर संबोधन दिया गया !
इसके उपरांत कॉलोनी वासियों, विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों द्वारा लगातार वर्षा के बावजूद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चो वृंदा, श्रेया, आदित्य, किरण और परी ने अपनी बड़ी सुंदर कविता व गीतों की प्रस्तुतिया दी! आद्यया बंसल द्वारा देशभक्ति गीत पर अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया!
इसके उपरांत प्रियांशी दास और स्नेहा गोयल ने देश भक्ति पर सुंदर व्यक्तव दिया और देशभक्ति की भावना को जगाया! श्रीमती खुशी बंसल द्वारा एक स्वरचित देश भक्ति कविता सुना कर लोगों में वास्तविक देश भक्ति के प्रति जागरूकता जगाई गई! मेरा देश रंगीला गाने पर सुनीता गोयल द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया !
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा नुक्कड़ नाटक मुखौटा, जो कुछ बच्चों ध्रुव, साक्षी, चार्मी, केशव और विधि ने तैयार एवं प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया ! श्रीमती पल्लवी मालू द्वारा एक देश भक्ति गीत गाया गया ! कॉलोनी की महिलाओं जुली, रितु , सविता, ममता एवं अनुराधा द्वारा समूह गायन में राजस्थानी देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया!
कॉलोनी के वरिष्ठतम सदस्यों ने साक्षी अग्रवाल द्वारा बनाया गया तिरंगा केक काटकर स्वाधीनता दिवस को यादगार बनाया और उनके द्वारा बच्चो को पारितोषिक भी वितरण किया गया !
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गीताली दास द्वारा किया गया! कार्यक्रम में आकर्षक साज सज्जा श्रीमती मधु मंत्री के मार्गदर्शन में महिला कार्यकारिणी सदस्याओ द्वारा किया गया ! कॉलोनी के शिव मंदिर में श्री सुभाष बंसल ने फूलों से सुन्दर तिरंगा झंडा बना कर देशभक्ति के सुमन अर्पित किए ! श्री पी के दास उपाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद देकर कार्यक्रम को विराम दिया गया !
विजय जैन
कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता
9783933641