जैन एकता, मैत्री सद्भावना एवम सामहिक क्षमापना कार्यक्रम

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा ज़ूम एप के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर दिगम्बर एवम श्वेतांबर जैन समाज का जैन एकता मैत्री सद्भावना कार्यक्रम बहुत ही गरिमा पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुवा
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली निवासी माननीय मनिन्दर जी जैन द्वारा श्रीजी के सम्मुख दीप प्रज्जलवित कर किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जैन समाज के दोनों वर्गों की राष्ट्रीय स्तर पर महावीर देशना कमेटी बनाई गई है जो आगे की रूप रेखा तैयार कर आने वाले सभी पर्व एक साथ मनाएगी जैसे महावीर जयंती,महावीर निर्वाण पर्व,क्षमावणी पर्व आदि
महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला जी डोडिया जयपुर ने बताया कि यदि दोनों समाज एक साथ आते है तो आने वाले वर्ष में के पर्युषण पर्व 18 दिन तक मनाए जाएंगे
संमिति संरक्षक श्रीमती निर्मला जी पांड्या ने बताया कि श्वेतांबर समाज अजमेर के संघपति श्री शिखरचंद सिंघी ने सहमति देते हुवे दोनो जैन समाज के द्वारा किये जा रहे धार्मिक अनुष्ठान पूर्व की भांति किये जायेंगे व बड़े कार्यक्रम एक साथ मनाए जा सकते है
इस अवसर पर आदर्शनगर संमिति अध्यक्ष श्री संजय जैन कावड़िया,प्राज्ञ जैन संमिति के मंत्री श्री पदमचंद जैन खटोड़,
महासंमिति के महामंत्री श्री प्रकाशचंद्र पाटनी,बीकानेर के समाजश्रेष्ठी नरेंद्र बाकलीवाल,नैनीताल के आईएएस अधिकारी प्रतीक जैन,बेंगलोर से सीए निशांत जैन,विभा जैन, गुंजन जैन, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये
इस अवसर जैन भजन गायक अंकित जैन ने भजनो की प्रस्तुति व मंगलाचरण श्रीमंती सिंपल पाटनी किया
अंत मे युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी व जैन समाज के अतुल पाटनी ने आभार व्यक्त किया
मंच का संचालन पंचशीलनगर के श्री राजेन्द्र पाटोदी व श्रीमती भावना वीरेंद्र बाकलीवाल ने किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!