62 कार्यालय, 380 गैर हाजिर, सभी को नोटिस

अजमेर, 8 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जिले के सरकारी कार्यालयों में चलाए गए विशेष जांच अभियान में 380 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इन सभी को सख्त चेतावनी के साथ कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। राजकीय कार्यालयों में समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के दल ने 62 राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया था।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में विशेष अभियान के अन्तर्गत सोमवार को राजकीय कार्यालयों में समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 62 कार्यालयों में 380 अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) द्वारा सूचना प्रोधौगिकी एवं संचार विभाग, जिला सांख्यिकी विभाग, कलक्टर कार्यालय, नाजरात शाखा, तहसील कार्यालय, जिला रसद कार्यालय एवं समाज कल्याण विभाग का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उपमहानिरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़ ने एवीवीएनएल एवं उपवन संरक्षक, उपखण्ड अधिकारी श्री अवधेश मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने जिला उद्योग केन्द्र एवं आयुर्वेद विभाग, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आवासन मण्डल, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती देविका तोमर ने कृषि विपणन बोर्ड, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री किशोर कुमार ने सावित्री गल्र्स कॉलेज, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री रामचन्द्र गरवा ने टीटी कॉलेज एवं पॉलीटेक्नीक कॉलेज का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि भिनाय उपखण्ड अधिकारी संजू मीणा ने स्थानीय एवीवीएनएल, सीबीईओ, सीडीपीओ, डीओआईटी, कृषि विभाग एवं चिकित्सा विभाग, जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा ने जल संसाधन विभाग, भू-प्रबंध अधिकारी, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री भंवरलाल जनागल ने तहसील कार्यालय, किशनगढ़ तहसीलदार मोहन सिंह राजावत ने स्थानीय सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं एवीवीएनएल तथा पीसांगन उपखण्ड अधिकारी श्री समदर सिंह भाटी ने स्थानीय पंचायत समिति एवं सांख्यिकी विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले में 380 अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया। सभी को कारण बताओ नोटिस देकर सख्त चेतावनी दी गई है।

error: Content is protected !!