रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी, जो संविदा पर लगे हैं उनको हटाने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता और मानव अधिकार परिषद अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, चंद्र प्रकाश शर्मा, अमित कुमार शर्मा आदि ने मुख्यमंत्री से अजमेर जिले में रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी जो संविदा पर लगे हैं उनको हटाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर जिले में अधिकांश सरकारी विभागों में ऐसे कई रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं जिन्होंने वर्षों तक सरकारी विभाग में अपनी नौकरी की लाखों रुपए कमाए रिटायर हुए तो लाखों रुपए मिले आला अधिकारी के चहेते होने के कारण उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी मोटी तनख्वाह पर इन अधिकारियों, कर्मचारियों को रख लिया गया। शैलेश गुप्ता ने कहा कि इन अधिकारियों ने जीवन भर तो खूब मजे लिए नौकरी के रिटायरमेंट के बाद भी मजे ले रहे हैं। इनको इतनी तनख्वा मिल रही है। उतने में नए ऊर्जावान इमानदार चार से पांच युवा कार्य कर सकते हैं। परंतु दुर्भाग्य की बात है आला अधिकारियों ने उन बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह उन्हें अपने चहेते अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ही लगा रखा है। शैलेश गुप्ता ने इन अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाकर नए सक्रिय ,ऊर्जावान, युवाओं को रोजगार देने की मांग की है। जिससे विभाग में काम भी ज्यादा हो क्योंकि नया युवा ईमानदारी से और ज्यादा काम करेगा वनस्पत इन बुजुर्ग संविदा कर्मियों के।

error: Content is protected !!