औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 27 अक्टूबर को किशनगढ नगर परिषद में

अजमेर, 22 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा किशनगढ नगर परिषद में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक श्री सीताराम ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन नगर परिषद कार्यालय द्वितीय मंजिल, किशनगढ में आगामी 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। इसमें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, रीको एवं बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे, जो अपने विभाग से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराएंगे। शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित सुविधाओं व सहायता, उद्यम पंजीयन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहान योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा रीको से संबंधित सभी कार्य एवं संबंधित विभागों के ऋण आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ-साथ सहायता व सुविधाएं की जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही दस्तकार इकाइयों व दस्तकारों के परिचय पत्र एवं आर्टीजन कार्ड के आवेदन पत्र भी तैयार करवाए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक दस्तकार को अपनी फोटो, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड पत्र एवं बैंक पास बुक की 3-3 छाया प्रति साथ लाना होगा।

error: Content is protected !!