अजमेर मंडल द्वारा विकसित “फ्रेट साथी” एप्प लॉन्च

रेलवे द्वारा अपने माल और पार्सल के परिवहन के लिए मालभाड़ा ग्राहकों को आकर्षित करने व सुविधाएँ प्रदान के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की गयी हैं और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के परिचालन विभाग ने रेलवे के व्यापार ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने व इस हेतु एक मंच उपलब्ध के लिए के उद्देश्य से एक इन-हाउस मोबाइल ऐप “फ्रेट साथी” विकसित किया गया है। “फ्रेट साथी” एक एंड्रॉइड ऐप है जो नए व पुराने माल ग्राहकों को लोडिंग
यह एप मालभाड़ा ग्राहकों हेतु विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ समेटे है जिनका उपयोग करते हुए वे लोकेशन व रियायत योजनाओं की जानकारी लेकर अपना माल आसानी व तीव्र गति से भेज सकते इस एप्प की जो प्रमुख बातें है वे इस प्रकार है –
1. गुड्स शेड और उनके संपर्क सूत्र,
3. रेलवे बोर्ड द्वारा लागू विभिन्न मालभाड़ा रियायत योजनाएं,
4. मालभाड़ा कैलकुलेटर,
7. भेजे गए माल की वास्तविक स्थिति की जानकारी,

इस एप्लिकेशन को अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय सिंह और अन्य ट्रैफिक अधिकारियों के निर्देशन में परिचालन विभाग की आई टी टीम द्वारा बनाया गया है। व्यापारी वर्ग इस पोर्टल का उपयोग कर अपने माल प्रेषण में अत्यधिक सहूलियत प्राप्त कर सकते है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने परिचालन विभाग की आई टी टीम को बधाई देते हुए टीम के सदस्य श्री वासुदेव तनवानी और श्री दिनेश टांक को इस एप्प को बिना किसी बाहरी कंपनी व स्त्रोत के स्वंय के स्तर पर तैयार कर रेल राजस्व बचाने के सराहनीय कार्य हेतु नकद पुरस्कार की घोषणा भी की और बताया की रेलवे द्वारा तीव्र गति के साथ साथ किफायती एवं सुगमतापूर्वक माल परिवहन के लिए कई कदम उठाये है इसी कड़ी में अजमेर मंडल द्वारा विकसित “फ्रेट साथी” ऐप रेलवे के साथ परिवहन के बारे में सोचने वाले किसी भी व्यापारी के लिए एक महत्वपूर्ण सेतु का काम करेगा ।
बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के संयोजक तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय सिंह के बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बैठकें आयोजित कर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पालिसी के अनुसार अधिकाधिक माल लदान कर और ग्राहकों को आकर्षित कर लोडिंग को वे भी शीघ्र ही जुड़ेंगी । यह एप्प बिजनेस डवलपमेंट यूनिट व मालभाड़ा ग्राहकों से सबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराने में सक्षम है अतः यह माल लदान ग्राहकों को आकर्षित करने और
गूगल प्ले स्टोर से “Freight Sathi” एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर या इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ajmerdivision.freightsathi पर क्लिक करके यह

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!