अजमेर। उत्तर पश्चिम रेल्वे मजदूर संघ द्वारा शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों के लिये किये जा रहे विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन के तहत एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र गौतम और सचिव एस.आई.जैकब ने किया। रैली रेल्वे स्टेशन पर आकर आम सभा में परिवर्तित हो गई। आम सभा को मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष धनश्याम शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रेल्वे बोर्ड द्वारा 26 सूत्री मांगों की स्वीकृत्ति बावजूद आज दिन तक महाप्रबंधक द्वारा उसे लागू नहीं किया जा रहा है और रेल्वे मेें वित्तीय संकट बताकर कर्मचारी विरोधी नीति को अपनाते हुए चार कर्मचारियों के कार्य को एक कर्मचारी से कराया जा रहा है। लम्बे समय से विभिन्न विभागों में लम्बित रिक्तियों को नहीं भरा जा रहा है और वर्क स्टेडी कमेटी के द्वारा वर्किंग पोस्टों को समाप्त किया जा रहा है और दूसरी तरफ आउट सोर्सिंग करके रेल्वे में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रशासन की कर्मचारियों के प्रति दमनकारी नीति को अपनाते हुए आम रेल कर्मचारियों का मानसिक व शारीरिक रूप से शोषण किया जा रहा है। मण्डल सचिव एस.आई.जैकब ने बताया कि एनएफआईआर व यूपीआरएमएस की संस्कृति हमेशा गांधीवादी नीति पर चलने की रही है यदि रेल प्रशासन समय रहते नहीं जागा तो गांधीवादी नीति को छोडकर गांधीजी के डन्डे का सहारा लेकर हमें सोते हुए रेल प्रशासन को डन्डे के माध्यम से जगाना होगा।