अनिल सिंह की याचिका पर सुनवाई फिर टली

अजमेर। भगवंत यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ दुराचार के प्रयास मामले में मुख्य आरोपी भगवंत यूनिवर्सिटी के चैयरमेन अनिल सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टल गई। इस मामले में अगली सुनवाई 21 दिसंबर मुकर्रर की गई है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर इस मामले में आरोपी की गिरतारी की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस सक्रिय हो गई है। यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नसीराबाद से कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने उनके साथ वायदा खिलाफी की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों विधायक गुर्जर ने ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरोपी की 5 दिन में गिरतारी का वायदा कर धरना समाप्त करवाया था।
भगवंत यूनिवर्सिटी के चैयरमेन अनिल सिंह की गिरतारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने आये यूथ कांग्रेस अजमेर दक्षिण के अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया की इस मामले में उनके पिछले आन्दोलन को नसीराबाद से उन्ही की पार्टी के विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने राजनीति का शिकार बनाया था। शर्मा ने गुर्जर और स्थानीय प्रशासन पर आरोप जड़ा की दोनों ने उन्हें गुमराह कर चैयरमेन की गिरतारी की मांग को लेकर भगवंत यूनिवर्सिटी के बाहर दिया जा रहा धरना समाप्त करवा दिया। लोकेश शर्मा ने चेतावनी दी हे कि यदि अनिल सिंह को आगामी दो दिनों में गिरफ्तार नहीं किया गया तो यूथ कांग्रेस बडा आन्दोलन छेड़ेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
error: Content is protected !!