वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूर्व में किए गए सर्वे के अनुसार ही करने किए जाने की मांग

आज दिनांक 2 दिसंबर 2020 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष डॉ प्रिय शील हाडा, पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ,महामंत्री संपत सांखला एवम पाल बिछला निवासियों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मिलकर पाल पिछला वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूर्व में किए गए सर्वे के अनुसार ही करने किए जाने की मांग की
ज्ञापन में मांग की गई कि अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर के द्वारा पाल बिचला वैकल्पिक मार्ग जो कि तोपदड़ा से श्रीनगर चर्च रोड तक बनेगी जिसमें तोपदड़ा स्थित रेलवे सेकंड एंट्री गेट से होते हुए जो दिनांक 17ध्12ध्2019 को प्रकाशित नक्शे के अनुसार सड़क निकाली जा रही है जिसमें खसरा नंबर 4362 जो कि राजस्व रिकॉर्ड में कस्टोडियन भूमि है जो कि लगभग 4500 वर्ग फीट भूमि है शामिल है तथा दिनांक 28ध्01ध् 2020 को प्रकाशित नक्शे के अनुसार उक्त भूमि को बचाते हुए तथा अन्य भूमि को अवाप्त करते हुए सड़क निर्माण किया जाता है तो अजमेर विकास प्राधिकरण को राजस्व का काफी नुकसान होगा किंतु यदि पूर्व के प्रकाशन दिनांक 17-12-2019 के अनुसार सड़क निकाली जाती है तो ना प्राधिकरण को भूमि अवाप्ति करनी पड़ेगी ना ही राजस्व का नुकसान होगा
इस संदर्भ में निवेदन किया गया कि पूर्व नक्शे के अनुसार सड़क निकाली जाती है तो मकान सड़क के किनारे आ जाएंगे जिससे हमारे मकानों में हवा रोशनी का फायदा मिलेगा
ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 28ध्01ध्2020 के नक्शे के अनुसार यदि सड़क निर्माण किया जाता है तो क्षेत्र वासियों को काफी नुकसान होगा
जिलाधीश महोदय ने आश्वासन दिया कि वह तथ्यों की जांच करवाते हुए शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करेंगे

अनीश मोयल
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला ,अजमेर

error: Content is protected !!