पंचायत समितियों के प्रधानों के परिणाम घोषित

अजमेर, 10 दिसम्बर। जिले की 11 पंचायत समितियों में गुरूवार को प्रधान पद के लिए हुए निर्वाचन के परिणाम संबंधित रिर्टनिंग अधिकारियों द्वारा घोषित किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गुरूवार को जिले की 11 पंचायत समितियों के लिए प्रधानों के चुनाव सम्पन्न हुए। इनके परिणाम भी चुनाव समाप्ति के तुरंत पश्चात् घोषित किए गए। सावर पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी की आशा निर्विरोध निर्वाचित हुई। पंचायत समिति श्रीनगर के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती कमलेश गुर्जर 2 मतों से, केकड़ी के लिए भारतीय जनता पार्टी के श्री होनहार सिंह राठौड़ एक मत से, अजमेर ग्रामीण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सीमा रावत 9 मतों से, जवाजा के लिए निर्दलीय गणपत सिंह 7 मतों से, मसूदा के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस की मीनू कंवर 2 मतों से, पीसांगन के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिनेश 9 मतों से विजयी होकर प्रधान बने। इसी प्रकार किशनगढ़ पंचायत समिति के प्रधान निर्दलीय श्री रामचन्द्र 2 मतों से, अरांई पंचायत समिति के प्रधान भारतीय जनता पार्टी की सीता देवी 5 मतों से, सरवाड़ पंचायत समिति की प्रधान इण्डियन नेशनल कांग्रेस की घीसी देवी एक मत से तथा भिनाय पंचायत समिति के प्रधान भारतीय जनता पार्टी के श्री सम्पत राज जैन एक मत से विजयी होकर घोषित किए गए।

error: Content is protected !!