शाम सात बजे दुकान बंद होने से कारोबार पर बुरा असर

त्यौंहारी और शादी ब्याह के सीजन में ज्यादा परेशानी।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में आज महासंघ की बैठक रखी गई जिसमें महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान के 13 जिलों में अभी भी रात्रि कालीन कर्फ्यू जारी रखने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि इन 13 जिलों में रात 8 बजे प्रभावी होने वाले कर्फ्यू की वजह से व्यापारियों को अपनी दुकानें 7 बजे ही बंद करनी पड़ती है। लॉकडाउन की वजह से कारोबार का पहले ही बुरा हाल था, लेकिन अब रात्रि कालीन कर्फ्यू से और परेशानी हो रही है। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बिंदल ने बताया कि कोरोना का प्रकोप अब लगाता कम हो रहा है। इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही थी कि 1 जनवरी से रात्रि कालीन कर्फ्यू समाप्त कर दिया जाएगा या फिर बाजारों को रात 10 बजे तक खुले रखने की छूट दी जाएगी। लेकिन राज्य सरकार सरकार ने प्रदेश के 13 जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अविध 15 जनवरी तक बढ़ा दी। सरकार के इस फैसले से व्यापारिक वर्ग में खासी नाराजगी है। महासंघ के महामंत्री प्रवीणचंद जैन ने बताया कि त्यौंहारी और शादी ब्याह के सीजन में रात 10 बजे तक दुकानें खुलने की छूट होनी चाहिए, इसको लेकर राज्य के अनेक व्यापारिक संगठनों ने मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया है। ऐसे व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब आधे से ज्यादा प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है, तब 13 जिलों में भी कर्फ्यू को हटाया जाना चाहिए। प्रवक्ता गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जब सरकार हर क्षेत्र में पाबंदियों को हटा रही है, यहां तक कि पर्यटन स्थल भी खोल दिए गए हैं, धार्मिक स्थलों पर भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में 13 जिलों के व्यापारियों को परेशान करना किसी भी दृष्टि में उचित नहीं है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह छाबड़ा ने बैतबक के दौरान बताया कि सरकार ने कोरोना को लेकर जो भी जागरुकता के अभियान चलाए उसमें व्यापारियों ने पूरा सहयोग किया। आज भी बगैर मास्क वाले ग्राहक को सामग्री नहीं बेची जाती है। दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क लगाए रखने के लिए पाबंद किया गया है। अब जब त्यौंहारों और शादी ब्याह का सीजन है तब शाम सात बजे दुकानें बंद करने से भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में जिलाधीश महोदय को कल प्रात: 11.00 बजे मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें बाजारों के बन्द किये जाने की समयावधि में तत्काल फेरबदल कर पूर्व की भांति रात्रि 9 बजे तक खोले जाने की मांग की जाएगी। आज हुई मीटिंग में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता सहित महासंघ के पदाधिकारीगण जिनमें महामंत्री प्रवीण चंद जैन, उपाध्यक्ष अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष सुरेश चारभुजा, मन्त्री अशोक छाजेड़, गिरीश लालवानी, प्रवक्ता कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ

error: Content is protected !!