नगर निगम चुनावों में व्यापारियों को चुनावी समर में उतारने की मांग

अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में आज महासंघ के स्थानीय केसर गंज स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर बताया कि महासंघ से जुड़े पदाधिकारीगण व व्यापारीगण आगामी अजमेर नगर निगम चुनावों में अपनी भागीदारी भी निभाएंगे।
महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने पारित हुए प्रस्ताव में बताया कि भागीदारी निभाने के उद्देश्य से एक मांग पत्र जो कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को भेजकर अजमेर नगर निगम चुनावों में व्यापारी वर्ग को संबंधित पार्टियों से दस-दस टिकट देने की मांग की है जिससे व्यापारी वर्ग का भी नगर निगम के प्रत्येक निर्णयों, साधारण सभाओं में दखल रहे । अग्रवाल व गंगवाल ने बताया कि व्यापारी वर्ग शहर के विकास में व राज्य सरकार के राजस्व प्राप्ति में अहम भूमिका अदा करता है ऐसे में तमाम राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्षों का भी व्यापारियों के योगदान के प्रति दायित्व बनता है कि वे ऐसे मौकों पर व्यापारियों को भी महत्व दें जिससे सरकार के फ़ैसलों में उनकी भागीदारी बढ़े। इस संबंध में महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल दोनों पार्टियों के प्रदेशाध्यक्षों से शीघ्र ही मुलाकात करेगा। उक्त मांग का आज प्रस्ताव पारित करने वालों में महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह छाबड़ा, अशोक बिंदल, महामंत्री प्रवीण चंद जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चारभुजा, मंत्री अशोक छाजेड़, गिरीश लालवानी, अनीश मोयल, दिलीप टोपीवाला व पुष्पेंद्र पहाड़िया, प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल आदि मौजूद रहे।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल
मो. 9829535678

error: Content is protected !!