65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता- यूथ आयु वर्ग के मुकाबले हुए जिसके परिणाम

यूथ बालक वर्ग के पहले सेमी फाईनल में अजमेर के अनुक्रम जैन ने जयपुर के पारस पोपली को सीधे गेम में 4-0 से हराया। दूसरे सेमी फाईनल में अजमेर के ही हर्ष श्रीवास्तव ने हमशहरी समीर पाण्डे को 4-1 से हराकर फाईनल में जगह बनाई। पारस एवं समीर पाण्डे ने सयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाईनल में हर्ष श्रीवास्तव अजमेर ने अनुक्रम जैन अजमेर को 4-1 हराकर सत्र 2020 यूथ स्टेट चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया।
यूथ बालिका वर्ग के पहले सेमी फाईनल में जयपुर की नन्दनी नागौरी ने अजमेर की राधिका शर्मा को कड़े संघर्ष के बाद 4-3 से हराया। दूसरे सेमी फाईनल में जोधपुर की सुनिधि दीवान ने आसानी से अपनी हमशहरी अन्शुल व्यास को 4-0 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। राधिका एवं अन्शुल सयुक्त तृतीय स्थान पर रही जबकि फाईनल में नन्दनी नागौरी जयपुर ने सुनिधि दीवान जोधपुर को 4-2 हराकर सत्र 2020 यूथ स्टेट विजेता होने का श्र्रेय हासिल किया।
लगभग 75 हजार रूपये की प्राईज मनी वाली प्रतियोगिता के आज के मुकाबलों में काफी रोमांच देखा गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सम्भवतया अगले माह सोनीपत व इन्दौर में होने वाली राष्ट््रीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें।
पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि व अध्यक्ष राजस्थान टेबिल टेनिस संध श्री मुकुल गुप्ता के हाथो सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ ख्यातनाम पत्रकार व व्यग्यकार श्री नरेन्द्र चैहान व श्री रणवीर सिंह खुराना तथा जिला हाॅकी संघ के सचिव श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत रहे। राज्य संघ के सचिव श्री धनराज चैधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु कुछ नवाचारों का प्रयोग किया गया था जो कि कोविड के प्रोटोकोल के अन्र्तगत किया गया परन्तु उससे प्लेइंग टाईम में बढोत्तरी हुई एंव बाॅल रिटरीवल टाईम कम हुआ साथ ही कोविड के कारण ही बडे स्पोन्सरस की कमी के कारण प्राईज मनी देना सम्भव नही हो पा रहा था परन्तु अध्यक्ष श्री मुकुल गुप्ता के प्रयासों से समस्त विजेता खिलाड़ियों को प्राईज मनी दिया जा सका तथा राजस्थान में लागू किए गए नवाचारों के अनुसार अन्य संघों ने भी अपने अपने प्रदेश की प्रतियोगिताऐं करवाने का प्रयत्न किया है। कल प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पुरूष व महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धाए खेली जाएगी जिसमे कुछ राष्ट््रीय, अन्र्तराष्ट््रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपनी पैडल स्किल का प्रर्दशन करेगे।

डा0 अतुल दुबे
आयोजन सचिव

error: Content is protected !!