राशन डीलर्स ने 6 सूत्री मांगो का उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

केकड़ी 12 जनवरी *पवन राठी*राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के तत्वधान में आज केकड़ी तहसील के राशन डीलरों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजित संघ से जुड़े राशन विक्रेताओं ने बताया कि आज के इस महंगाई के दौर में राशन विक्रेताओं को ₹180 प्रति क्विंटल गेहूं के कमीशन मैं अपना परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं हो रहा है जबकि पड़ोसी राज्य दिल्ली हरियाणा में ज्यादा कमीशन दिया जाता है उन्होंने कहा कि राशन डीलरों को ₹300 प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाए जिससे उनके परिवार का पालन पोषण हो सके साथ ही उन्होंने 419 की अवधि में संक्रमित हुए जिससे कई राशन डीलरों की मौत हो गई उनके परिवार को अनुकंपा की नियुक्ति का लाभ दिए जाने की मांग की है साथ ही खाद्यान्न प्रतीक पर खाद्यान पर 2% छीजत कम करने विभाग द्वारा ₹521 पोस मशीन मेंटेनेंस के काटे जाने को कम करने की भी मांग की गई है ज्ञापन देने के दौरान बाबूलाल रेगर राजेंद्र राठौड़ जय राम मनोज जैन धर्मराज शिवराज चौधरी दिनेश राठी सहित कई राशन डीलर मौजूद थे।

error: Content is protected !!