जिला अजमेर सरपंच संध द्वारा जिला प्रमुख को अपनी मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

दिनांक 13.01.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा को जिला सरपंच संध राजस्थान जिला शाखा अजमेर द्वारा ग्राम पंचायतो में राज्य सरकार के आदेषों के अनुसरण में ग्राम पंचायतो पर खोले जा रहे ब्याज रहित निजी निक्षेप खातो का संचालन कोषालयो व उपकोषालयो के द्वारा किये जाने के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया साथ ही सरपंच संध ने जिला प्रमुख से निवेदन किया आप हमारी मांगो से राज्य सरकार तक पहुचाऐ। साथ ही सरपंच संध द्वारा जिला प्रमुख को अवगत कराया कि खातो का संचालन कोषालय/उपकोषालय से होने से, ग्राम पंचायत स्तर के कार्याे के लिए उपखण्ड स्तर पर चक्कर लगाने पडेगे जिससे ग्राम पंचायत स्तर का कार्य लम्बित होगा । जहा एक ओर केन्द्र सरकार केन्द्रीय वित्त आयोग की राषि सीधे ही ग्राम पंचायतो को हस्तानान्तरित कर रही है वही दूसरी ओर राज्य सरकार वित्त विभाग के आदेषो कंे अनुसरण में ग्राम पंचायतो में पीडी खाते खोलने हेतु ग्राम पंचायतो को पाबन्द कर रही है। सरपंच संध द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य वित्त आयोग पंचम की प्रथम किस्त राषि रू 1450 करोड में से लगभग 1086 करोड रू अभी तक ग्राम पंचायतो को हस्तानान्तरित नही की गई है व राज्य वित्त आयोग की द्वितीय व तृतीय किष्त भी ग्राम पंचायतो को हस्तानान्तरित नही कि गई है। जिससे कार्याे के पूर्ण होने पर भी फर्मो को भुगतान नही हो पा रहा है व ग्राम के विकास कार्यो में अवरोध उत्पन्न हो रहा हैं । प्रषासनिक संचालन के साथ साथ जनप्रतिनिधियो के मानदेय का भुगतान भी नही हो पा रहा है। इसी प्रकार नवनिर्वाचित सरपंचो को ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कोर समिति का अध्यक्ष तो क्या सदस्य भी नहीं बनाया गया है जिससे सरपंचगणो को प्रषासनिक रूप से बहुत कमजोर कर दिया है। जहां एक ओर पंचायतीराज संस्थाओ को पंाच विभागो का नियत्रंण दिया वही दुसरी ओर सरपंचो को ग्राम पंचायत मे संचालित विद्यालय के प्रधानाध्यापको के अधीन कर दिया है । जिस पर जिला प्रमुख महोदया द्वारा पधारे समस्त सरपंचो को विष्वास दिलाया कि आप की मांगो से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया जायेगा। जिला प्रमुख द्वारा तत्काल ही माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्राचार कर सरपंच संधो की मांगो से अवगत कराया ।
जिला प्रमुख द्वारा समस्त पधारे हुऐ सरपंचो को ग्रामीण कल्याण की योजनाओ के प्रभावी संचालान हेतु भी आग्रह किया गया साथ ही बताया गया कि आप सभी को जिला परिषद द्वारा समस्त अधीनस्थ विभागो में संचालित योजनाओ की बुकलेट बनाकर दि जायेगी जिससे आप योजनओ के संबंध में अधिक से अधिक जाने व ग्रामीणजनो, गरीबो, विधवा, विकलंाग व गरीब कन्या की शादी जैसे जनकल्याणकारी कार्याे को करावे। ताकि आपके और हमारे द्वारा चुनाव के समय जनता को किये वादे पर खरा उतर सके। साथ पलाडा दम्पति ने अपना राजनैतिक उद्धेष्य केवल और केवल जनकल्याण व जनसेवा केा बताया साथ ही सभी पधारे सरपंचो से आग्रह किया कि आप भी इसी उद्धेष्य से अपना कार्याकाल प्रारम्भ करे।
कर्ण सिह जोधा

error: Content is protected !!