मित्तल ने दी रघु शर्मा को विकास कार्यो पर खुली बहस की चुनोती

केकड़ी 24 जनवरी(पवन राठी)निकाय रण में ज्यो ज्यो मतदान का समय निकट आता जा रहा है आरोपो प्रत्यारोपो और चुनोतियो का दौर अपने चरम पर पंहुचता जा रहा है।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा केकड़ी शहर में विकास कार्यो में भा ज पा को रोड़ा बताते हुए विकास कार्यो को ठप्प करने का आरोप जड़ा था उस पर पलट वार करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष एवम पालिका चुनाव संयोजक अनिल मित्तल ने पलट वार करते हुए आरोप लगाया कि मंत्री जी खुली बहश कर लो विकास पर और वह भी पटेल मैदान या पालिका के रंग मंच पर आम जनता की उपस्थिति में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।केकड़ी की जनता सब पहचान चुकी है।
मित्तल ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा कितना पैसा विकास पर खर्च करके आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।रघु शर्मा जी यह सार्वजनिक करे कि विधायक कोष से विगत दो वर्षों मेंकितनी राशि खर्च करके केकड़ी की आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई और वे सुविधाएं कौन कौन सी है ?
कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही नगर पालिका के सभी विकास कार्यो में रोड़े अटकाए गए यंहा तक कि 200 टेंडरों को निरस्त करवाया गया ये सब जनता जान चुकी है अब केकड़ी की जनता झांसे में आने वाली नही है।हार को सामने देखकर बौखलाये कांग्रेस मंत्री अपने पावर का इस्तेमाल गलत रूप से करके भा ज पा कार्यकर्ताओ को भयभीत करने अपनी दहशत कायम करके चाहते है कि भाजपा उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार के लिए घर से बाहर ही नही निकल सके।इसलिए झुठे मुकदमे दर्ज करवाये जा रहे और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छोटे छोटे दुकानदारो पर छापे डलवाकर उनको परेशान एवम प्रताड़ित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!