काले कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम

किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेसी , किया प्रदर्शन एवं निकाली ट्रैक्टर रैली

अजमेर । केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानून का विरोध कर रहे अन्नदाता के समर्थन में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इन्साफ के नेतृत्व में जयपुर रोड स्थित आकाशवाणी के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया !

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि भारत कृषि प्रधान एवं लोकतांत्रिक देश है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए केंद्र सरकार जिस तरह के इंतजाम कर रही है यह एक लोकतांत्रिक देश में अच्छी परंपरा नहीं है। आंदोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए सड़कों को खोदना, कीलें और कंटीले तार लगाना अच्छी नीति नहीं है।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती इंसाफ ने कहा कि यूपीए सरकार के समय कई बड़े आंदोलन हुए लेकिन इनमें लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए पुलिस और सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर कभी भी ऐसी दमनकारी नीति नहीं अपनाई गई। सरकार द्वारा ही सरकारी संपत्ति का नुकसान करना निंदनीय है। मोदी सरकार को अहम छोड़कर किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किसानों के समर्थन में आज जयपुर रोड स्थित आकाशवाणी कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे जमकर नारेबाजी कर चक्का जाम किया एवं ट्रेक्टर रैली निकाल किसानों की मांगों का समर्थन किया ।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेसियों द्वारा किए गए चक्के जाम के कारण 2 घंटे में 5 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गई और जिला प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। चक्का जाम के दौरान एंबुलेंस एवं गेगल आईटी सेंटर पर जाने वाले परीक्षार्थियों को छूट दी गई।

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली ने बताया कि कि इस अवसर पर अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरि सिंह गुर्जर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल बिलाल खान पंचायत समिति सदस्य श्रीलाल तवर हरचंद हाकला पार्षद सुनील धानका मुबारक चीता तुषार सिंह यादव असलम खान राजेंद्र सिंह रावत सलीम खान नसरू खान दयाल राम अता मोहम्मद सिराज डान अब्दुल रहमान मोतीराम गुर्जर रफीक डॉ लक्ष्मीकांत आर्य मीनाक्षी मीणा अहमद रजा मांगीलाल गुर्जर मांगीलाल गुर्जर रोजा द्दीन रसूल खान रामकरण गुर्जर अजय गुर्जर जीवन भाकर महेंद्र रावत इस्लामुद्दीन सहित कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय किसान शामिल हुए।

error: Content is protected !!