अजमेर मंडल पर मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

(रेलवे कर्मचारियों ने करवाई स्वास्थ्य जांच)
आज दिनांक 12.02.21 को अजमेर मंडल पर मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1160 रेलवे कर्मचारियों स्वास्थ्य जांच करवाई।
अजमेर मंडल पर कार्यरत रेलकर्मियों के लिए रेलवे अस्पताल, अजमेर के तत्वाधान में अजमेर स्टेशन, रेलवे अस्पताल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, कैरिज व लोको वर्कशॉप, जोनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूगरपुर, मारवाड़ जं. स्टेशनों तथा आबूरोड़ व राणाप्रताप नगर रेलवे अस्पताल में मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्त परीक्षण, ईसीजी, शुगर, वजन, लम्बाई तथा हड्डियों की जाच की गई तथा रेलकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के लिये परामर्श भी दिया गया। शिविर में 167 रेलकर्मियों की सभी जाँचों के लिए रक्त जाँच नमूने लिये गये तथा 1160 लाभार्थियों की ब्लड शुगर के साथ 132 ईसीजी सहित अन्य जाँचें भी की गई। जांच में उच्च रक्त चाप के 76 नए तथा 162 पुराने मामले आये | इसी प्रकार मधुमेह के 27 नए मामले और 97 पुराने मामले पाए गए |
मुख्य जनसपंर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!