एकाग्र रहकर तैयारी करें निश्चित सफलता मिलेगी-शक्तावत

केकडी 24 फरवरी (पवन राठी)
अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति कम्पीटिशन प्लस संस्थान केकड़ी में “शिक्षक भर्ती रीट”का भव्य मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में संस्थान के निर्देशक:- भवानी सिंह शक्तावत ने बताया कि हमारे यहां सम्पूर्ण राजस्थान से आए हुए छात्र-छात्राएं जो शिक्षक बनने आए हैं उनका प्रथम प्रयास में ही शिक्षक बनने का सपना साकार हो,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम कुमावत थे मुख्य कुमावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि… कड़ी मेहनत व लगन से आप अपने सपनों को साकार करें अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें शिक्षक समाज का दर्पण होता है… और आप सभी श्रेष्ठ समाज के दर्पण है अपनी मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करें.. युवाओं को कुमावत ने प्रेरणा देने वाले छोटे-छोटे टिप्सों के माध्यम से सफलता के सूत्र प्रदान किए आज के युवाओं को मोबाइल टीवी भ्रमित करने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए श्रेष्ठ गुरुजन माता पिता का कहना मानकर अपने सपनों को साकार करें कुमावत ने कहा जिस प्रकार मैं श्री शक्ति में अध्ययन करके आज अधिकारी के पद पर पहुंचा हूं आप लोग भी मेहनत करके अच्छे पदों पर पहुंचे और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में आप सभी प्रदेश के भावी अध्यापक बनेंगे मेरी तरफ से आप सभी को शुभकामनाएं।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि कुमावत का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत मे राकेश कंवर शक्तावत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!