कक्षा एवं घर पर व्यवहार प्रबन्धन विशय पर सेमीनार का आयोजन

दिनंाक 05 मार्च 2021 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी. एड विषेश षिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय इण्टरनल सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का विशय कक्षा एवं घर पर व्यवहार प्रबन्धन (मैनेजिंग बिहेवियर इन क्लास एण्ड होम) रहा । सेमीनार का षुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. हिमांषु सवादिया संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक, संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक, अनुराग सक्सैना, संयुक्त निदेषक, नानूलाल प्रजापति, उपनिदेषक (स्वास्थ्य) भगवान सहाय षर्मा, उपनिदेषक (एच.आर. डी) एवं सागर कॉलेज स्टाफ पदमा चौहान, सुनीता मलिक आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । डॉ. हिमांषु द्वारा बताया गया कि व्यवहार का हमारे जीवन मे क्या महत्व है और साथ ही साथ अवांछित व्यवहार को घटाने वाली तथा वांछित व्यवहार को बढाने वाली तकनीकों के बारे मे बताया जिन्हे अध्यापकगण कक्षा-कक्ष परिस्थितियों मे और अभिभावक गण पारिवारिक परिवेष मे प्रयोग करके बालक के व्यवहार मे परिवर्तन ला सकते है । राकेष कुमार कौषिक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए व संस्था की संक्षिप्त जानकारी दी व सेमीनार के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए विद्यार्थियों को सेमीनार मे सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने बताया कि हम किस प्रकार से अपने व्यक्तिगत व्यवहार और विषेश आवष्यकता वाले बालकों के व्यवहार मे परिवर्तन ला सकते हैं । भगवान सहाय षर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, सेमीनार का संचालन नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया इस सेमीनार मे विषेश षिक्षा मे षिक्षण-प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!