कॉलेजों में आधार कार्ड बनाने का काम आरंभ

अजमेर। जिले के 110 सरकारी और प्राईवेट कॉलेजों में शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ती योजना के अन्तर्गत साल 2012-13 से ऑन लाईन आवेदन पत्र भरने वाले विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाने के लिये यह शिविर लगाये ज रहे हैं। मंगलवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय सहित अन्य चयनित महाविद्यालयों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। जिला कलेक्टर ने सभी संस्था प्रमुख और प्राचार्यों को 20 दिसम्बर तक चलने वाले इन शिविरों में शत प्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थीयों को आगाह किया है कि यदि किसी विद्यार्थी ने आधार कार्ड नहीं बनवाया तो उसे 1 जनवरी 2013 से विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल पायेगी।
error: Content is protected !!