रेलवे का आग्रह, अफवाहों पर ध्यान न दें आमजन

रेलवे ने आमजन से आग्रह किया है की वे रेलवे संबंधित फैल रही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें, किसी भी अपुष्ट खबर अथवा वीडियो को प्रसारित अथवा प्रचारित ना करें, | वर्तमान में सोशल व अन्य विभिन्न मीडिया माध्यमों से ट्रेनों में भारी भीड़ संबधित खबर व विडियो वायरल हो रही है, जिस वीडियो को प्रसारित किया जा रहा है गतवर्ष का है और उसे जोड़- तोड़ (edited) कर बनाया गया है |
इस तरह के विडियो व ख़बरों से स्टेशनों पर भीड़ इकट्ठा होने के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जबकि स्थिति यह है कि रेलवे अधिक से अधिक ट्रेनें चला रहा है। रेलवे द्वारा कोविड-19 से पूर्व चल रही ट्रेनों की संख्या के 92% तक पहुँच चुकी हैं , जबकि यात्री आंकड़े कम हैं। इसके अलावा, ट्रेनों में पर्याप्त यात्रीभार भी नहीं दिखा रहा है जो की भीड़ न होने का संकेत है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!