रक्तदान महादान के उदघोष के साथ ए बी वी पी का मासिक अभियान हुवा शुरू

केकडी 30 अप्रैल(पवन राठी)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी द्वारा शुक्रवार 30 अप्रेल को रक्तदान हेतु मासिक अभियान का प्रारंभ यहाँ राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में हुआ।अजमेर जिला सयोंजक गोविन्द शर्मा ने बताया कि आज 30 अप्रेल से एबीवीपी चित्तौड़ प्रान्त में सभी इकाईयों पर रक्तदान के कार्यक्रम आयोजित होना प्रारंभ हुए है।एबीवीपी केकड़ी इकाई द्वारा भी आज राजकीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर के आयोजन से रक्तदान का मासिक अभियान प्रारंभ किया गया।कार्यक्रम में 15 यूनिट रक्तदान हुआ, एबीवीपी एक माह तक केकड़ी के युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करके रक्तदान करवाएगी ।एबीवीपी के पूर्व जिला सयोंजक देवव्रत सिंह राठौड़ ने बताया कि पूरे देश मे एक मई से 18 से 45 वर्ष तक कि आयु के व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीन लगना प्रारंभ हो जाएगी और किसी व्यक्ति के वैक्सीन लगने के 60 दिन बाद तक वह रक्तदान नही कर सकेगा।इस दौरान जिला सयोंजक गोविन्द शर्मा,जिला कार्यसमिति सदस्य खुशवंत व्यास,नगर सहमंत्री विशाल सोनी,क्रीड़ा प्रमुख लाभचंद वैष्णव,ब्रजेश टाक,नन्दलाल सैनी,अतुल प्रजापत,नरेन्द्र सैनी,शुभम वैष्णव, भागचन्द जाट,रणवीर खाटेड,सिंटू जांगिड़,रौनक वैष्णव,राहुल पाटीदार,विष्णु पांचाल आदि युवाओ ने रक्तदान किया।इस मौके पर एबीवीपी पूर्व जिला सयोंजक देवव्रत सिंह राठौड़, नगर मंत्री शंकर सैनी,जिला कला मंच प्रमुख प्रद्युम्न सिंह राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!