संशोधित कोविन वेबसाइट में नकद विकल्प के केंद्र नदारद
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व राजस्थान प्रदेश यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को ईमेल भेजकर केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन वाली कोविन वेबसाइट में संशोधन हुआ जिसमें आम जनता को वैक्सीन लगवाने के दो विकल्प दिए जिनमें व्यक्ति नगद भुगतान वाला विकल्प चुनकर भी टीकाकरण करा सकेगा। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि चूंकि वेबसाइट में भुगतान के विकल्प तो दिए किंतु नकद भुगतान का विकल्प चुनने पर टीकाकरण केंद्र के उपलब्ध नहीं होने का संदेश सामने आता है जिससे नकद भुगतान वाले विकल्प से टीका लगवाने वाले व्यक्ति असमंजस की स्थिति है कि वेबसाइट में पेड ऑप्शन क्यों दिखाया जा रहा है। भेजे ईमेल में बताया कि सरकार द्वारा भुगतान करके टीका लगवाने की व्यवस्था को यदि लागू किया जाता है तो सरकारी केंद्रों पर लग रही लंबी कतारें कम होंगी, संक्रमण का खतरा भी कम हो जायेगा और व्यक्ति नगद भुगतान विकल्प से सरकारी प्रक्रिया अपनाकर टीकाकरण करवा सकेगा जिससे सरकार पर पड़ रहा आर्थिक भार भी कुछ कम होगा। साथ ही ईमेल में गांवों में टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को और ज्यादा सरलीकृत किया जाना चाहिए क्योंकि गांवों में मोबाइल के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्णतया लोग अभी समझ नहीं पा रहे हैं।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी, सीए प्रकोष्ठ
मो.9829535678