दान से ही निर्धनता दूर होती हैं-श्रीमती आशाजी शुभम

श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की परम संरक्षक श्रीमती आशा शुभम ने समिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई की सदस्य श्रीमती वर्षा डिम्पी बड़जात्या एवम श्रीमती नीरू सुभाष बड़जात्या सी ए के सहयोग से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले रोगियों एवम उनके परिजनों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की व्यवस्था करवाते हुवे कहा कि दान से ही निर्धनता दूर होती हैं चाहे वो ओषधिदान हो, जीवदया के लिए दिया गया दान हो, शिक्षा दान हो,चाहे पीड़ित एवम जरूरतमंद या असहाय व्यक्ति की सहायता को सहयोग करना हो, चाहे ऐसे समय पर भोजन की व्यवस्था में सहयोग करना हो निश्चित ही जो व्यक्ति सक्षम हैं उसे आगे आकर इन व्यवस्थाओं में सहयोग करना चाहिए
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि कोरोनाकाल के कारण लगे द्वितीय लोक डाउन के प्रारम्भ से ही प्रतिदिन भोजन सेवा दी जा रही हैं साथ ही जीवदया के क्षेत्र सहित राशन सामग्री आदि का वितरण किया जा रहा हैं जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा
सर्वोदय कॉलोनी से समीति की महिला प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती मधु जैन ने सेवा सहयोगी सदस्याओ के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे संयोजक अतुल पाटनी व मुकेश कर्णावट के द्वारा की जा रही व्यवस्था में सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!