बिजली-पानी के बिल माफ् किये जावें-प्रताप यादव

बढ़ाए गए लॉकडाउन मैं गरीब व मध्यमवर्ग के बैंक खातों में नकद राशि व राशन की दुकानों के माध्यम नागरिकों को, खाद्य सामग्री दिलवाने व बिजली-पानी के बिल माफ् किये जावें-प्रताप यादव
अजमेर/ सरकार द्वारा 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन वैसे तो, इस महामारी में यह जनता के हित में हैं। लेकिन पिछले 14 माह से गरीब व मध्यम वर्ग की कमर “धंधे एक तरह सेबन्द शिथिल होने से” टूटी हुई है ,याने आर्थिक रूप से हालत खराब है ।
इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत को एक जीमेल करके अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रताप सिंह यादव वह पूर्व पार्षद व निवर्तमान सचिव डीसीसी ने एक जीमेल करके मांग की है किविगत 1 माह से अनुशासन के नाम पर एक तरह से चल रहे लॉकडाउन के चलते मध्यम वर्ग के व्यक्ति की हालत तो कीकर्तव्यमूढ़ जैसी हो गई है वह अपने घर के हालत किसी को बता भी नहीं सकता और घर में बच्चों की हालत देख भी नहीं सकता ।
ऐसी हालात में मुख्यमंत्री से मांग की है की जैसा कि माननीय सोनिया गांधी व श्री राहुल गांधी भी लगातार कह रहे हैं, ऐसे परिवारों के खाते में सीधे ही कम से कम 5000 रुपये नकद डाले जावे ,ताकि वह अपने हिसाब से अपनी जरूरतें पूरी कर सकें व जो नागरिक इनकम टैक्स नहीं देते हैं ,ऐसे सभी गरीबों व मध्यम वर्ग के लोगों (जो सरकारी नौकरी में नहीं है), को 1 महीने तक चलने वाली राहत सामग्री का किट जिसमें 10 किलो आटा ,30 गेहूं ,2 किलो तेल ,3 किलो दालें, 5 किलो चावल ,2 किलो बेसन, 2 किलो नमक, पांच टिकिया नहाने का साबुन ,5 थैली डिटर्जेंट पाउडर ,200-200 ग्राम पिसे हुए नमक ,मिर्ची, धनिया ,जीरा ,हींग व अन्य आवश्यक सामान के साथ 10 छोटी पेकिंग के सेनेट्राईशन की शीशियां हो ,ऐसे किट दिलवाए जाएं व जिनके पास राशनकार्ड ना हो उन्हें भी आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र के आधार पर सामान उपलब्ध कराया जाएं,क्योंकि अनेक लोगों के राशन कार्ड बने हुए ही नहीं हैं । क्योंकि पिछले 2 वर्षों से नए राशन कार्ड बनाने , नाम घटाने व बढ़ाने का काम जिला रसद कार्यालयों में बंद पड़ा है, इस कार्य में आने वाली ऑनलाइन प्रणाली जयपुर से ही बंद बताई जाती है।
प्रताप व तारा यादव ने कहा कि आप सदैव जनसाधारण के दुख दर्द का ध्यान रखते आए हैं, इसलिए आपसे सादर विनम्र अनुरोध है कि कृपया मेरे पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को अति शीघ्र दें ताकि जनसाधारण को राहत प्रदान हो सके ।
यह पत्र आपकी सेवा में जीमेल के माध्यम से प्रेषित किया गया ।
मांग करने वालों में कैलाश झालिवाल ,पूर्व उपाध्यक्ष,सुरेश लद्दद, डीसीसी,पुर्व सचिव, मीनाक्षी प्रताप यादव,निवर्तमान उपाध्यक्ष,अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी,सौरभ यादव,अजमेर शहर जिला अनुसूचित जाति विभाग,शमसुद्दीन ,धर्मा रम गुर्जर, अल्पसंख्यक विभाग के अली अकबर घोसी,बदरुद्दीन,लतीफ शेख,मोह्म्मद युनुस,पुर्व पार्षद मुख्त्यार अहमद नवाब,मुबारक अली चीता,इफ्तिखार सीद्द्की,अजीम खान,अहमद हुसैन,नमन जैन,पियूष सुराना ,हिमायू खान व राजकुमार आदि शामिल थे ।

(प्रताप सिंह यादव )
पूर्व पार्षद व निवर्तमान उपाध्यक्ष ,
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी,
कमला बाई रोड ,गंज, अजमेर ।
मो 99295 33341

(तारा देवी यादव) ,
पूर्व पार्षद व निवर्तमान सचिव,
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ,
अजमेर

error: Content is protected !!