ऑक्सीजन जनरेट प्लांट गुलाबपुरा चिकित्सालय में शुभारंभ

जवाहर फाउंडेशन के चेयरमैन रिजु झुनझुनवाला की मदद से, पालिका अध्यक्ष सुमित कालिया के प्रयासों से गुलाबपुरा चिकित्सालय में कोरोना रोगियों को सीधी ऑक्सीजन प्राप्त हो, जिसे लेकर कोरिया से ऑक्सीजन जनरेट प्लांट मंगवाया गया था, जिसका आज विधिवत मंत्रोच्चार से गुलाबपुरा चिकित्सालय में शुभारंभ हुआ है।
गौरतलब है कि ₹20 लाखों रुपए लागत से प्लांट लगाया गया और अतिरिक्त ₹ 5 लाख रुपए के खर्चे से 25 ऑक्सीजन पॉइंट आरएसडब्ल्यूएम गुलाबपुरा के द्वारा लगाया गया
चिकित्सालय में एलएनजे ग्रुप के नरेश बहेड़िया, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी के कर कमलों द्वारा पंडितों के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह राठौर, पार्षद रामदेव खारोल, अविनाश मेवाड़ा, आरएसडब्ल्यूएम विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता, डॉ भागीरथ मीणा, रतन कुमार जैन इत्यादि मौजूद रहे।

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया आक्सीजन प्लांट से सीधे 12 मरीजो को बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। चिकित्सालय में 25 पॉइंट मैनीफोल्ड लगाए गए और जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते की मार्गदर्शन में और नगर पालिका चेयरमैन सुमित कालिया के अथक प्रयासों से कम समय में भीलवाड़ा में ऑक्सीजन की पहली प्लांट स्थापित हुई है

श्री वर्मा ने बताया की जिला कलेक्टर ने भीलवाड़ा के शहर से दूर दराज इलाकों को पहले आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की पहल की है

error: Content is protected !!