समर कैंप में सभी श्रेणियों में महिलाओं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी ली

अग्रवाल महिला समिति अजमेर द्वारा आयोजित समर कैंप में सभी श्रेणियों में महिलाओं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी ली है।
समिति की सचिव पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि 5 तारीख को आरंभ हुआ यह समर कैंप 15 तारीख तक चलेगा जिसमें डांस व साड़ी ड्रेपिंग की कक्षाएं 5 तारीख से 10 तारीख तक आयोजित की गई इन सभी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की 14 जून को प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
अग्रवाल ने बताया कि डांस क्लासेज में बेसिक डांस मूव्स ऑफ फ्री स्टाइल और डांस चैप्टर बताए गए वही साड़ी ड्रेपिंग में 15 तरह से साड़ियां पहनने के तरीके बताए गए जिसमें बंगाली गांधारी लहंगा साड़ी गुजराती दुल्हन साड़ी प्रमुख रहे। डांस व साड़ी ड्रेपिंग में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों तथा सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
समिति के अध्यक्ष अनिता गोयल ने बताया कि पेपर क्राफ्ट व लाइफ स्टाइल एक्टिविटी की क्लासेस 15 जून तक चलेंगी इन दोनों श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन 18 जून को किया जाएगा सभी चारों श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा 19 जून को आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में की जाएगी।

अध्यक्ष
अनिता गोयल

error: Content is protected !!